एक्सप्लोरर
स्विटजरलैंड में बुर्का-नकाब बैन लगभग तय, जनमत संग्रह में 51 प्रतिशत लोगों ने किया समर्थन
इस समय बड़ी खबर आ रही है स्विट्जरलैंड से, जहां बुर्का और नकाब पर प्रतिबंध की तैयारी लगभग हो चुकी है. जनमत संग्रह में इक्यावन प्रतिशत लोगों ने स्विट्जरलैंड में बुर्का और नकाब बैन का समर्थन किया है. जल्द ही स्विस सरकार आधिकारिक तौर पर बुर्का और नकाब पहनने पर रोक की घोषणा कर सकती है.
और देखें

























