IND vs PAK: जानें भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने? | Champions Trophy 2025
ICC Champions trophy points table 2025 after IND vs PAK Match: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 241 रनों पर ऑल आउट हुई. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 45 गेंद रहते 6 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अंक तालिका में टॉप पर आ गया है. चलिए जानते हैं इस मुकाबले के बाद अंक तालिका में क्या बदलाव हुए. कौन सी टीम कहां स्थिति है. पाकिस्तान द्वारा मिले 242 के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली ने विजयी चौका लगाया और इसी के साथ अपना शतक भी पूरा किया. भारत पाकिस्तान मैच के बाद अंक तालिका में क्या बदला भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल हैं. इनके साथ बांग्लादेश और न्यूजीलैंड इस ग्रुप में हैं. इस मुकाबले से पहले भारत चैंपियंस ट्रॉफी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी. पाकिस्तान को हराने के साथ भारत अंक तालिका में टॉप पर आ गई है. उसने दोनों मैच जीते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार दूसरी हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे, चौथे नंबर पर आ गई है. अब पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से लगभग बाहर ही हो गई है. अगले मैच में न्यूजीलैंड अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो पाकिस्तान आधिकारिक तौर से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी.

























