हिंदू संगठनों को तालिबानी लिखे जाने पर भड़के इमरान मसूद | Aurangzeb Controversy
Hindi News: हिंदू संगठनों को तालिबानी लिखे जाने पर भड़के इमरान मसूद ....हिंदू संगठनों को "तालिबानी" लिखे जाने पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है...उन्होंने इस पर असहमति जताते हुए कहा कि ऐसा बयान देना बेहद गलत और अनावश्यक है... इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर हिंदू संगठनों को आतंकवादी संगठनों के समान चित्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि समाज में असहमति और विभाजन फैलाने का प्रयास है...इमरान मसूद का कहना था कि हिंदू संगठनों का तालिबान से कोई संबंध नहीं हो सकता, क्योंकि तालिबान आतंकवादी संगठन है, जबकि हिंदू संगठन हमेशा शांति और भाईचारे की वकालत करते हैं। उनका कहना था कि इस तरह के बयान देने से समाज में नफरत और असमंजस फैलता है, और यह केवल राजनीतिक लाभ उठाने की साजिश हो सकती है

























