पाकिस्तान में कैसे हाईजैक हुई ट्रेन, देखिए घटना की पूरी कहानी। Pakistan Train Hijack ।Jaffar Express
बात पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक की...जिसको लेकर अभी तक साफ नहीं हुआ है कि क्या पाकिस्तानी फौज हाइजैक संकट से निपटने में कामयाब रही है या फिर अभी भी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी फौजियों को बंधक बना रखा है...और ये कंफ्यूजन...ये सवाल इसलिए..क्योंकि हाइजैक को लेकर पाकिस्तानी फौज कुछ कह रही है और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी कुछ और दावा कर रही है...BLA का दावा है कि 100 पाक सैनिक मार गिराए..जबकि पाक आर्मी का कहना है कि सिर्फ 4 सैनिक मारे गए हैं और 21 यात्री मारे गए पाक आर्मी का कहना है कि BLA के 33 लड़ाके ढेर हुए..BLA का कहना है कि अब भी 150 लोग बंधक हैं..जबकि पाक आर्मी का कहना है कि ऑपरेशन खत्म हो गया है


























