Horoscope today: 6 महीने में भारत में 6 बड़े हादसे, 2025 में आगे और क्या-क्या होगा?
12 जून 2025 को अहमदाबाद में विमान दुर्घटना हुई जिसमें 265 लोगों की मृत्यु हुई; यह पिछले छह महीनों में हुई कई दुर्घटनाओं में से एक है, जिनमें 9 जून को मुंबई लोकल ट्रेन हादसा (4 मृत) और 4 जून को बैंगलोर में RCB विजय जुलूस में भगदड़ (11 मृत) भी शामिल हैं। ज्योतिषाचार्य मनीजा आहूजा ने कहा, "7 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 ये युति मंगल और केतु की ये युति बरकरार रहेंगी और इसमें आप देखेंगे की आगजनी के अनेका अनेक इन्सिडेंट्स और भी होंगे।" ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार वर्ष 2025 (अंक 9, मंगल का प्रतीक), मंगल-केतु युति और गुरु के अतिचारी होने को इन घटनाओं का कारण माना जा रहा है, और आगे भी ऐसी दुर्घटनाओं की आशंका व्यक्त की गई है।

























