Holi 2025 Date: मथुरा में आज भी होली उत्सव जारी, आज खेली जाएगी लट्ठमार होली | Mathura | Barsana
आज से सिर्फ 6 दिन बाद होली का त्योहार है...वो त्योहार जो बुराई के दहन के साथ गुलाल उड़ाकर मनाया जाता है लेकिन देश में कट्टरपंथी बोली इस त्योहार के रंग में भंग डालने का काम कर रही है...यूपी के संभल के DSP अनुज चौधरी सुर्खियों में हैं...वही संभल जहां पिछले साल दंगे भड़के थे...और उस वक्त भी अनुज चौधरी सुर्खियों में थे...इस बार जुमे के दिन होली है और DSP साहब ने कह दिया है कि, जिन्हें रंगों से परहेज है वो घर के भीतर नमाज अदा करें...हम अनुज चौधरी से दो बातें कहना चाहते हैं कि आप वर्दीधारी हैं तो ऐसे बयान आपको शोभा नहीं देते और दूसरी बात ये कि आप पर हिंदू और मुसलमान दोनों की सुरक्षा की बराबर की जिम्मेदारी है..और इस बार होली कट्टरपंथियों की बोली को जरूर हराएगी.

























