Hathras Stampede: AP Singh के जहरीले स्प्रे के दावों की चश्मदीदों ने खोली कलई | Narayan Sakar Hari
Hathras Stampede: हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे. हाथरस भगदड़ मामले में गठित एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. एसआईटी ने डीएम हाथरस आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल से लेकर सत्संग की अनुमति देने वाले एसडीएम और सीओ सिकंदराराऊ, 2 जुलाई सत्संग की ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों के बयान भी दर्ज किए गए. सत्संग में मृतकों के परिजनों और घायल श्रद्धालुओं के भी बयान दर्ज किए गए है. सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में सत्संग आयोजित करने वाली कमेटी के द्वारा अनुमति से अधिक लोगों के बुलाने, ना काफी इंतजाम के साथ-साथ अनुमति देने के बावजूद के बाद मौके पर अफसरों के द्वारा मुआयना नहीं करने को घटना का जिम्मेदार बताया गया है.

























