Haryana New CM Oath Ceremony: मंच पर पहुंचे नायब सिंह सैनी, देखिए सीधी तस्वीर
हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, जिसमें नायब सिंह सैनी 13 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में NDA का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलेगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री मौजूद रहेंगे। इस समारोह का आयोजन चंडीगढ़ में किया जा रहा है, जहां आज शाम एक बड़ी बैठक भी निर्धारित है। नायब सिंह सैनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंच पर पहुंच चुके हैं। यह आयोजन हरियाणा की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ का प्रतीक है, और सभी की नजरें सैनी की नई नीतियों पर रहेंगी।
























