Haj Yatra 2024 : मक्का में भारत के कई हज यात्रियों की हुई मौत
मक्का में हज के दौरान गर्मी ने लोगों को बुरी तरह परेशान किया हुआ था. इस प्रचंड गर्मी से तो कई लोगों की मौत हो गई. लौटे यात्रियों का कहना था कि हज करने की तमन्ना तो पूरी हो गई, लेकिन हज कमेटी की तरफ से उन्हें कोई सहायता नहीं दी गई. मक्का में 53 डिग्री तापमान में लोगों की हालत खराब हो गई.मक्का से हज कर कर लौट रही पहली फ्लाइट शाम के 5:30 बजे पहुंची, जिसमें 377 लोग आए. जिन्हें रिसीव करने के लिए उनके परिजन एयरपोर्ट पहुंचे थे. एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर ने जब हज करके लौट रहे यात्रियों से बात की तो उनका कहना था कि मक्का में गर्मी ने हालत खराब कर रखी थी, लेकिन अब लौटकर अच्छा लग रहा है. एक यात्री ने कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा थी, जिसकी वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों को सहायता मिल पाई तो कुछ लोगों को नहीं मिल पाई.


























