Pulwama में गैर कश्मीरी मजदूरों पर ग्रेनेड हमला | Jammu & Kashmir News | ABPLIVE
जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों ने बाहरी मजदूरों (Labours) पर हमला किया है. आतंकियों (Terrorists) ने पुलवामा के गदूरा इलाके में मजदूरों पर ग्रेनेड (Grenade) फेंका है. इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने ये जानकारी दी. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. मृतक मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है, दोनों स्थिर हैं. इस साल की शुरुआत में आतंकियों ने गैर स्थानीय श्रमिकों पर हमले बढ़ा दिया थे, लेकिन इस तरह के टारगेट किलिंग में पिछले करीब 2 महीने से कमी आई थी.





























