Elections 2024: 5वें चरण का चुनाव खत्म जानिए किस राज्य में कितनी प्रतिशत वोटिंग | ABP News
: पांचवें चरण के मतदान के आंकड़ों का सियासी विश्लेषण शुरू हो गया है...वोटिंग के आंकड़ों को हर नेता...हर पार्टी...अपने हिसाब से...अपनी-अपनी व्याख्या कर रही है जीत का दावा कर रही है..5वें चरण का चुनाव खत्म जानिए किस राज्य में कितनी प्रतिशत वोटिंग... यूपी में पांचवें चरण का मतदान सकुशल संपन्न हो गया. राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण में प्रदेश के 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों में शाम 6 बजे तक औसतन 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें पूरा डाटा आने के बाद बदलाव संभव है.


























