Eid Namaz On Road: 'नमाज को लेकर बीजेपी कर रही गलत बयानबाजी'- AIMIM नेता शोएब जामेई | Breaking
आज रमजान के पाक महीने का आखिरी जुमा है....इस मौके पर अलविदा की नमाज अदा की जाती है...देश के अलग अलग हिस्सों में रोजेदार मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा करते हैं...इसे लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है...दरअसल खुले में नमाज को लेकर प्रशासन की तरफ से निर्देश जारी किया गया....संभल में संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने साफ किया की छत पर नमाज अदा करने पर पूरी तरह से रोक होगी....मेरठ में पुलिस की तरफ से कहा गया कि खुले में नमाज पढ़ने वालों का पासपोर्ट और लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा...वहीं प्रयागराज और कानपुर में भी खुले में नमाज को लेकर निर्देश जारी किए गए...और इसी के बाद सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हुआ....संवेदनशीलता को देखते हुए....पुलिस प्रशासन ने कई इलाकों में अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है....आला अधिकारी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं....

























