Dharavi Cylinder Blast : धारावी में सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग, इलाके में दहशत | Breaking News
Dharavi Cylinder Blast: मुंबई के धारावी बस डिपो के पास आज सिलेंडर ब्लास्ट की घटना घटी। सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने के बाद जोरदार धमाके हुए, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके के बाद घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की।धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी डर के साए में आ गए। राहत की बात यह रही कि दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पाया, जिससे बड़े हादसे से बचा जा सका। हालांकि, धमाके के कारण इलाके में कुछ समय तक यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है।मौके पर मौजूद सुरक्षा बल और दमकल कर्मियों ने पूरी तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण पाया। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन जांच जारी है ताकि धमाके की वजह का पता चल सके।

























