Delhi New CM: मुख्यमंत्री की रेस में इन तीन नेता का नाम ही क्यों है सबसे आगे, जानिए समीकरण |ABP News
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए एक हफ्ता हो गया है. अब इंतजार है दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के ऐलान का. माना जा रहा है कि 19 फरवरी को नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा और इसी के साथ नई सरकार का गठन भी. इस बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि प्रवेश वर्मा का नाम मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो सकता है. दरअसल, सूत्रों की मानें तो अब इस रेस में तीन नाम शामिल हैं, जिनमें नई दिल्ली सीट से नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा नहीं हैं.दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए एक हफ्ता हो गया है. अब इंतजार है दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के ऐलान का. माना जा रहा है कि 19 फरवरी को नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा और इसी के साथ नई सरकार का गठन भी. इस बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि प्रवेश वर्मा का नाम मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो सकता है. दरअसल, सूत्रों की मानें तो अब इस रेस में तीन नाम शामिल हैं, जिनमें नई दिल्ली सीट से नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा नहीं हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी दिल्ली सीएम के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा, जितेंद्र महाजन और रेखा गुप्ता के नाम पर विचार कर रही है. इन्हीं तीन में से कोई एक दिल्ली का नया सीएम हो सकता है.


























