Delhi CM Rekha Gupta : मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता को ही बीजेपी ने आखिर क्यों चुना?
रेखा गुप्ता...दिल्ली की नई सीएम..कई अनुभवी और बड़े नामों को दरकिनाकर कर रेखा सीएम की कुर्सी तक पहुंची हैं...रेखा के नाम के साथ बीजेपी ने ना सिर्फ एक महिला सीएम को आगे किया है बल्कि ये बता दिया है कि पार्टी सिर्फ नारी हितों की बात नहीं करती है, उन्हें बराबरी का अधिकार और सम्मान देने में भी पीछे नहीं हटती...वो छात्र राजनीति से ही बीजेपी से जुड़ी रही हैं...और दिल्ली का भाग्य बदलने के लिए उनके साथ 6 मंत्री भी हैं...प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार...ये रेखा गुप्ता की टीम दिल्ली-6 है, जिसके हाथों में बीजेपी ने 26 साल बाद मिली विरासत की कमान दी है.

























