Delhi Blast: ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले पार्किंग ZONE पर किसका इंतजार कर रहा था डॉक्टर ?
हरियाणा के फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया था. उसके कमरे से 360 किलो विस्फोटक और कई हथियार पाए गए थे. इतना ही नहीं, दिल्ली ब्लास्ट में जिस उमर उन नबी पर फिदायीन हमले का शक है, वह भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ था. ऐसे में फरीदाबाद पुलिस लगातार यूनिवर्सिटी कैंपस में रेड कर रही है और अन्य संदिग्धों की जानकारी निकालने में लगी है. इस बीच अल-फलाह यूनिवर्सिटी की ओर से प्रेस रिलीज जारी करते हुए सफाई पेश की है. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का कहना है कि संदिग्ध आतंकी डॉक्टरों का संस्थान से कोई निजी संबंध नहीं है. वे सिर्फ अपने आधिकारिक काम से जुड़े थे. विश्वविद्यालय ने यह भी कहा कि उनके कैंपस में किसी खतरनाक रसायन या सामग्री का इस्तेमाल नहीं होता है. न ही ऐसे केमिकल वहां रखे जाते हैं
























