Delhi Blast: दिल्ली धमाके मामले में श्रीनगर का AC मैकेनिक गिरफ्तार, मिल गए पक्के सबूत? | ABP News
दिल्ली धमाके के बाद...रोज नए खुलासे हो रहे हैं... आतंक के नेटवर्क की कुंडली धीरे धीरे खुल रही है... जम्मू-कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कल रात एक अहम कार्रवाई करते हुए पुलवामा से एक AC टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया है... श्रीनगर के बटमालू का तुफैल AC टेक्नीशियन था... जांच में सामने आया है कि भट AK-47 राइफल का सप्लायर हो सकता है. वही हथियार जो अनंतनाग के GMC में डॉक्टर आदिल अहमद के लॉकर से बरामद हुआ था. आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू में एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, 11 बजे होने वाली बैठक में पुलिस, सेना, CRPF के बड़े अधिकारी, खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. तो अल फलाह यूनिवर्सिटी में टेरर मॉड्यूल की चल रही जांच के बीच, छात्रों और अभिभावकों ने वाइस चांसलर को पत्र दिया...और भविष्य के बारे में सफाई मांगी... इसके अलावा महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली धमाकों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का दावा किया है...


























