Deepawali News: पटाखे के लिए लगी लंबी कतार, कई घंटे तक लाइन में लगे रहे लोग | ABP News
दिवाली आते ही लोगों को सबसे पहले पटाखों की याद आती है...हरियाणा के गुरुग्राम में पटाखे खरीदने के लिए ऐसी भीड़ लगी है कि शायद ही आपने कभी ऐसा देखा हो... कई-कई घंटे तक लोग इसी तरह पटाखों के लिए लाइन मेंं खड़े दिखाई दिए... और ये लाइन जहां खत्म हो रही थी...वहां लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था...ये गुरुग्राम के गाडौली गांव का नजारा है...जहां पटाखों के गोदाम के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा नजर आए... गोदाम के अंदर घुसने के लिए लोगों की भीड़ ऐसी थी...कि रेलवे स्टेशन पर उमड़ने वाली भीड़ भी छोटी लगने लगे... दिवाली आते ही लोगों को सबसे पहले पटाखों की याद आती है...हरियाणा के गुरुग्राम में पटाखे खरीदने के लिए ऐसी भीड़ लगी है कि शायद ही आपने कभी ऐसा देखा हो... कई-कई घंटे तक लोग इसी तरह पटाखों के लिए लाइन मेंं खड़े दिखाई दिए... और ये लाइन जहां खत्म हो रही थी...वहां लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था...ये गुरुग्राम के गाडौली गांव का नजारा है...जहां पटाखों के गोदाम के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा नजर आए... गोदाम के अंदर घुसने के लिए लोगों की भीड़ ऐसी थी...कि रेलवे स्टेशन पर उमड़ने वाली भीड़ भी छोटी लगने लगे... दिवाली आते ही लोगों को सबसे पहले पटाखों की याद आती है...हरियाणा के गुरुग्राम में पटाखे खरीदने के लिए ऐसी भीड़ लगी है कि शायद ही आपने कभी ऐसा देखा हो... कई-कई घंटे तक लोग इसी तरह पटाखों के लिए लाइन मेंं खड़े दिखाई दिए... और ये लाइन जहां खत्म हो रही थी...वहां लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था...ये गुरुग्राम के गाडौली गांव का नजारा है...जहां पटाखों के गोदाम के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा नजर आए... गोदाम के अंदर घुसने के लिए लोगों की भीड़ ऐसी थी...कि रेलवे स्टेशन पर उमड़ने वाली भीड़ भी छोटी लगने लगे...

























