Dashrath Manjhi के बेटे को नहीं मिला टिकट, Delhi से मायूस होकर लौटे
हर चुनाव में महादलितों को ठगने का काम करती है पार्टियां,कहा–भागीरथ मांझी कभी जदयू ने ठगा तो कभी राहुल गांधी नेमाउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को राहुल गांधी ने टिकट देने का किया था वादादिल्ली से मायूस होकर लौटे माउंटेन मैन का परिवार गया के गहलौर में माउंटेन मैन दशरथ मांझी जिसने अपनी पत्नी की प्यार में पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया था।उस समय बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सम्मान के रूप में सीएम की कुर्सी पर दशरथ मांझी को बिठाया था।पिछले कुछ सितम्बर महीने में राहुल गांधी ने माउंटेन मैन के परिवार को नए घर का तोफा दिया था।1 महीने में टूटे घर को पक्का का मकान बनाया।राहुल गांधी खुद दशरथ मांझी के घर पहुंचकर उनके बेटे भागीरथ मांझी और परिजनो से मुलाकात की थी।उसी समय राहुल गांधी ने भगीरथ मांझी को टिकट देने का वादा किया था

























