Madhya Pradesh में सेना की ट्रेन को बेम से उड़ाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर लगाए गए थे 10 डेटोनेटर
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से बड़ी खबर..आर्मी की स्पेशल ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम...डेटोनेटर लगाकर ट्रेन डिरेल करने की साजिश...ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगा कर डिरेल करने की साजिश ...सुरक्षा एजेसियां, पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर ..ये बता दें कि डेटोनेटर आतंकी घटनाओं में इस्तेमाल होने वाला डेटोनेटर नहीं था बल्कि रेलवे में रेगुलर इस्तेमाल होने वाला खास डेटोनेटर था... जो ट्रेन के लोको पायलट को अलर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है... इस घटना में डेटोनेटर रेलवे की ओर से नहीं रखा गया था न रखा जाना था लेकिन बदमाशों ने कहीं से रेलवे के ही एक्सपायर्ड डेटोनेटर हासिल करके एक साथ 18 सितंबर को पटरी पर रख दिया था.


























