Congress उम्मीदवार ने पेश कर दी डिप्टी सीएम की दावेदारी, वायरल हो गया वीडियो | Haryana Elections
ABP News: कांग्रेस की अभी सरकार भी नहीं बनी की डिप्टी सीएम की इच्छा जताने लगे कांग्रेस के उम्मीदवार..मंत्रालय से लेकर डिप्टी सीएम तक का किया दावा..कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज शर्मा का एक और वीडियो वायरल..वीडियो में खुद को डिप्टी सीएम का दावेदार बता रहे हैं..चुनाव प्रचार के दौरान का है वीडियो...नीरज शर्मा अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि मुझे दिख रहा है कि मंत्रालय तो तुम लोग लोगो ही..उसके बिना तो नहीं मानोगे..कैबिनेट मिनिस्ट्री लोगे या डिप्टी सीएम..समर्थकों ने कहा सीएम तो बोले ...सीएम तो हुड्डा साहब ठीक है मैं तो डिप्टी सीएम ही ठीक हूं ..हुड्डा साहब पिताजी की जगह हैं और जब तक पिता जिंदा हो बेटे का कोई हक नहीं पिता की कुर्सी की ओर देखने का ..और भैया बाहर से आकर डिप्टी सीएम बन गए , यूं ही बहुत है लालच उतना ही करना चाहिए जितना परमात्मा दे दे नहीं तो लालच बुरी बला है..'