Nainital: पोर्श कार में सवार रईसजादों की पुलिस से झड़प
उत्तराखंड के नैनीताल में रईसजादों के हंगामे का मामला सामने आया है. नैनीताल में पोर्श गाड़ी में आई एक महिला ने गाड़ी के शीशों से काली फ़िल्म यानी टिंटेड ग्लास उतारने के लिए कहने पर पुलिस वालों को लात मारी. पुलिस ने स्थानीय निवासियों की सहायता से गाड़ी सवारों को थाने पहुंचाया और चालक समेत महिला के खिलाफ दर्ज किया. घटना उस वक्त की है जब रविवार शाम इंडिया होटल चेक पोस्ट के सामने पुलिस रोजाना की तरह चेकिंग कर रही थी. इस बीच एक चमचमाती महंगी काली पोर्श कार वहां पहुंची . पुलिस ने गाड़ी के काले टिंटेड शीशे हटाने को कहा तो पहले तो कार सवार महिला ने पुलिस को घूस का ऑफर किया. जब पुलिस ने इनका प्रस्ताव नकारा तो कार सवार भड़क गए और कार में सवार एक महिला ने पुलिस वालों को वर्दी उतरवाने की धमकी दी और महिला ने सामने खड़े पुलिस वालों को लात मार दी.

























