Breaking News : Bihar के Patna में NIT की छात्रा ने दी जान, कॉलेज पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
ABP News: Bihar के Patna में NIT की छात्रा ने दी जान, कॉलेज पर भारी पुलिस फोर्स तैनात एनआईटी पटना में एक छात्रा के आत्महत्या करने के बाद छात्र भड़क उठे...छात्रा आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की रहने वाली थी...जैसे ही इसकी जानकारी छात्रों को लगी..वो हाथों मे कैंडिल लेकर नारेबाजी करने लगे.. उन्होंने कॉलेज प्रशा सन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.. छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फौरन ही मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत करवाने की कोशिश की..छात्रा ने आत्महत्या क्यों कि है.. इसकी वजह अव तक सामने नहीं आई है....इधर, विद्यार्थियों के आक्रोश के सामने पुलिस अधिकारी मूकदर्शक बने रहे।छात्रा ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या और कब और कैसे आत्मघाती कदम उठाए? इन सारे सवालों के जवाब देर रात तक नहीं मिल पाए थे।

























