Breaking News: Delhi University के नॉर्थ कैंपस में लिखे गए नफरती नारे | Lok Sabha Election 2024
ABP News: दिल्ली से बड़ी खबर- दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में नफरती नारे लिखे गए हैं. ABVP ने मौरिस नगर थाने में शिकायत दी है. ABVP कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की है. डीयू में लिखा गया "चुनाव का बहिष्कार करो", "नक्सलबाड़ी जिंदाबाद" , एबीवीपी ने किया विरोध, मौरिस नगर थाने में पुलिस शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मॉंग की। दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में असामाजिक तथा अलोकतांत्रिक तत्वों द्वारा श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ( एसआरसीसी) की दीवाल पर "चुनाव का बहिष्कार करो", "नक्सलबाड़ी जिंदाबाद", "मार्क्सवाद जिंदाबाद" जैसे नारे लिखे गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मौरिस नगर थाने में शिकायत कर इस घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई तथा नारे तत्काल मिटाने की मॉंग की है।
























