Breaking News: Jammu and Kashmir के राजौरी में फायरिंग, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी में मंगलवार (03 अगस्त) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने राजौरी के थानामंडी में कुछ आतंकियों को घेर लिया. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया है. पूरे इलाके में घेराबंदी कर ली है और दोनों तरफ से फायरिंग भी हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने मंगलवार शाम राजौरी जिले के थाना मंडी क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस दल पर गोलीबारी की. पुलिस और भारतीय सेना ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है.


























