Breaking News : Jammu Kashmir के रियासी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के रियासी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि शिकारी इलाके में आतंकी मौजूद हैं, जिसके आधार पर उन्होंने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की, आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को घेर लिया है और दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। स्थिति बेहद संवेदनशील है, और सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। इलाके में हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल भी भेजे गए हैं। स्थानीय निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी इस घटना पर लगातार बनी हुई है।
























