Breaking News: नीट पेपर लीक को लेकर आज Maharashtra पहुंच सकती है CBI टीम | ABP News |
NEET Paper Leak: नीट मामले में आज दिनभर में कई बड़े एक्शन लिए गए..नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई नीट पेपर लीक के आरोपी को शुक्रवार (28जून) को हजारीबाग से गिरफ्तार कर पटना ले आई. हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया गया है. एहसान उल हक एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज इस स्कूल के सेंटर कोऑर्डिनेटर थे. सीबीआई की टीम दोनों को लेकर पटना पहुंच गई है.सबसे पहला लातूर से गिरफ्तार हुआ शिक्षक संजय जाधव निलंबित..दूसरा पेपर लीक के मास्टर माइंड सिकंदर के सहयोगी अवधेश ने पोल खोली पोला...अवधेश ने कबूल किया लीक के लिए पैसों का लेनदेन हुआ है..हजारीबाग में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से 48 घंटे तक पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई..
























