Breaking: नोएडा में पुलिस-गुंडे की मुठभेड़, एक साल की बच्ची का किया था | ABP NEWS
नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक साल की बच्ची के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की थी, जो बच्ची का अपहरण कर फरार था। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक साल की बच्ची का अपहरण किया था, जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची को सही सलामत देख परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि उसके अपराधी नेटवर्क का पता चल सके। इस बड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन ने खुशी जताई है और मामले की जांच जारी है।


























