Bollywood News: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मी जंग किसकी होगी जीत?
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है. दिवाली के मौके पर 2 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. जिसमें से एक रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन भी है. ये फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. दोनों बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश सिर्फ दोनों के लिए ही नुकसानदायक होने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शेट्टी इस क्लैश से बचने के लिए अपनी फिल्म को दो हफ्ते के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 सुपरहिट साबित हुई थी. जिसकी वजह से वो इसके तीसरे पार्ट को लेकर थोड़े परेशान हैं क्योंकि सिंघम अगेन के सामने फिल्म का कलेक्शन कम हो सकता है. ऐसे में क्लैश से बचने के लिए कार्तिक ने रोहित शेट्टी कॉल किया है.

























