PM Modi के दौरे पर GRP जवानों से भिड़ गए BJP विधायक । PM Modi Varanasi Visit
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी शुक्रवार की शाम पांच बजे पहुंच गए। शनिवार की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र से ही वर्चुअली लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को जनता की सेवा के लिए समर्पित की। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह लगभग आठ बजे बरेका गेस्ट हाउस से बाई रोड बनारस रेलवे स्टेशन, मंडुआडीह पहुंचे। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर वह कुछ स्कूली बच्चों से संवाद भी किया और लगभग तीन हजार लोगों को संबोधित भी वह करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह दस बजे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो गए।


























