Bihar Politics: शराबबंदी के मुद्दे पर Tejashwi yadav ने Nitish सरकार को घेरा | ABP News
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया और इसे पूरी तरह विफल करार दिया...एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी ने प्रदेश में भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया है, जबकि आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पासी समाज को साधते हुए एक बड़ा वादा किया...उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो पासी समाज को उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे...तेजस्वी के इस बयान को आगामी चुनावों के मद्देनजर पासी समाज को लुभाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है...उनके इस आक्रामक रुख से राज्य की सियासत में हलचल मच गई है, जबकि नीतीश सरकार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है...


























