Bihar Politics : 'राजद को Nitish Kumar की चिंता करने की जरूरत नहीं'- Jayant Raj | ABP News
Hindi News: तेज प्रताप राबड़ी से हो रही पूछताछ एवं इसी बीच RJD द्वारा नीतीश को लेकर किए गए दावे पर जदयू कोटे से मंत्री जयंत राज बोले - गड़बड़ करने वालों पर कार्रवाई होती है. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं हो रहा. कानून सबके लिए एक है. लालू जी कुकर्म किये हैं तो जांच पूछताछ कार्रवाई तो होगी ही. लैंड और जॉब केस में लालू के परिवार के लोग शामिल हैं तब ही न पूछताछ चल रही है* राजद विधायक मुकेश रोशन के दावे पर कहा कि नीतीश कितने ईमानदार हैं सार्वजनिक जीवन में हर कोई जानता है. राजद को नीतीश की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम लोग NDA में है और बहुत ठीक तरीके से हैं. रहेंगे*. RJD विधायक मुकेश रोशन ने एबीपी न्यूज से बातचीत में दावा किया कि लालू परिवार को ED का समन नीतीश कुमार के लिए मैसेज है कि इधर उधर होइयेगा तो आप पर भी कार्रवाई होगी. नीतीश को इधर आने से रोकने के लिए यह किया गया है. इसके लिए हमारे नेता लालू को मोहरा बनाया जा रहा है*. चुनावी साल में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर लालू परिवार को परेशान किया जा रहा) बता दें लैंड फॉर जॉब के मामले में समन मिलने के बाद पटना में ED ऑफिस में राबड़ी और तेज प्रताप से पूछताछ हो रही है. लालू यादव से कल पूछताछ होगी.


























