Bihar Politics: Mukesh Sahni ने दिए BJP में जाने के संकेत, रखी ये शर्त | ABP News
बिहार की सियासत से बड़ी खबर है. VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी ने abp न्यूज़ से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. मुकेश सहनी ने कहा कि BJP अगर मेरी शर्त मानती है तो वो कुछ सोच सकते हैं. सहनी ने कहा कि निषाद समाज को SC आरक्षण मिले. तेजस्वी CM बनें तो भी छोटे भाई. चिराग पासवान से अच्छे रिश्ते. प्रशांत किशोर से NDA को नुकसान. वीआईपी प्रमुख ने कहा कि आने वाले समय में भी हमारी ताकत से सरकार बननी है. तेजस्वी यादव के साथ इंडिया गठबंधन में हैं और मजबूती से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि 2014, 2015 और 2020 में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद की. उसके बदले में हम उम्मीद करते हैं कि निषाद आरक्षण लागू करेंगे जिसका उन्होंने वादा किया था. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है. उन्हें आरक्षण देना है. कुर्सी पर और पावर में आने के लिए हम काम नहीं करते हैं.

























