Bihar News : प्रिवेंटिंग पुलिसिंग की बात कर जन सुराज नेता ने बड़ी बात कह दी | ABP News | RJD | BJP
बिहार में बीते 10 दिनों में 15 हत्याओं की खबर है....जगह जगह से अपराध से जुड़ी खबरें नीतीश सरकार को घेर रही हैं...और राजधानी पटना में एक बड़े अस्पताल की संचालिका उसकी डायरेक्टर सुरभि राज की अस्पताल में घुसकर हत्या कर दी गई...हत्यारों ने उनके चेंबर में घुसकर 7 गोलियां दागी और फरार हो गए...किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई...पुलिस अस्पताल के स्टाफ से लेकर तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है...लेकिन ये सवाल तो उठेंगे ना...कि आखिर बिहार में ये हो क्या रहा है...ये कैसा सुशासन है नीतीश बाबू...जहां कहीं भी, कभी भी अपराधी किसी की भी हत्या कर दे रहे हैं...कहीं भी लूटपाट करते हैं...और भाग जाते हैं...और तो और पुलिस वाले तक सुरक्षित नहीं है....इसी मार्च के महीने में बीते दस दिनों के भीतर बिहार पुलिस के दो दारोगा भी भीड़ की बर्रबरता के शिकार हुए...भीड़ ने उन्हें मार डाला....क्या यही है नीतीश बाबू का सुशासन मॉडल...ये सवाल जनता पूछ रही है...तो लालू की पार्टी से लेकर कांग्रेस तक कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार पर हमलावर है...तेजस्वी ने तो बाकायदा एक ट्वीट करके बिहार में नीतीश के मंगलराज पर तंज कसा..उन्होंने अपने ट्वीट में भी कई हत्या और घटना का जिक्र किया है... पूछा है कि आखिर ये कैसा सुशासन है...उन्होंने नीतीश सरकार पर हाईजैक हो जाने के भी आरोप लगाए हैं.

























