Bihar Exit Poll 2025: Bihar को समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार ने बता दिया वोटिंग में कहा हुआ खेला?
बिहार में 2025 का मतदान खत्म हो गया है...बंपर मतदान ने राजनीतिक पंडितों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है... क्या ये बढ़ा हुआ मतदान NDA की दोबारा ताजपोशी का संकेत है...क्या ये बढ़ा हुआ मतदान सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार है?...या फिर प्रशांत किशोर की जनसुराज ने कोई खेला कर दिया है... वोटिंग खत्म होने के बाद पूरे देश के सामने एक ही सवाल है...कि बिहार में इस बार किसकी सरकार? क्या 25 से 30...फिर सरकार चलाएंगे नीतीश...या बिहार की जनता ने इस बार तेजस्वी की ताजपोशी करने जा रही है... इस सवाल का जवाब कुछ देर बाद से एग्जिट पोल की शक्ल में सामने आना शुरू हो जाएगा...चुनाव के दौरान मैं भी बिहार में थी...लोगों की नब्ज टटोली...हवा का रुख समझा... बहुमत के बाजीगर की तलाश की...और एक-एक सीट से आपको रिपोर्ट दिखाई...और अब दिखाऊंगी कि जनता ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर किसे अपना खेवनहार चुना है... जाहिर सी बात है कि एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखने के बाद किसी के चेहरे प

























