Bihar Election 2025: 'बिहार चुनाव में PAK की एंट्री'- BJP नेता Ramesh Bidhuri का Rahul पर आरोप
बिहार चुनावी माहौल में अब पाकिस्तान का मुद्दा भी तूल पकड़ने लगा है। बीजेपी नेता रमेश विधुरी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, यह कहते हुए कि राहुल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उनका कहना है कि राहुल गांधी जो पाकिस्तान बोलता है, वही बयान देते हैं और देश के युवाओं का हक घुसपैठिए खा रहे हैं। विधुरी ने आरोप लगाया कि सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ बढ़ रही है, जिससे स्थानीय मुसलमान भी परेशान हैं। उनका कहना है कि यहां के लोग भी घुसपैठ को रोकना चाहते हैं, और यह तभी संभव है जब एनडीए की सरकार बने। उन्होंने यह भी कहा कि सीमांचल के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा बेहद अहम है, क्योंकि यह क्षेत्र तीन देशों की सीमाओं से जुड़ा है - नेपाल, बांग्लादेश और भूटान।

























