दिल्ली में अवैध बंगलादेशियों पर बड़ा एक्शन
दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया है। सोमवार को दिल्ली पुलिस और विदेशी नागरिक प्राधिकरण (FRRO) की संयुक्त कार्रवाई में विभिन्न इलाकों से करीब 50 से ज्यादा संदिग्ध अवैध नागरिकों को हिरासत में लिया गया। ये लोग बिना वैध दस्तावेजों के राजधानी में रह रहे थे। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर की गई। पकड़े गए लोगों की पहचान और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि जो भी व्यक्ति अवैध रूप से भारत में पाया जाएगा, उसे डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा और कानूनी प्रक्रिया के तहत देश से डिपोर्ट किया जाएगा। यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जा सकता है।
























