Bengaluru News: नीले सूटकेस में मिली नाबालिग की लाश, प्रेमी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
Hindi News:बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की का शव नीले रंग के सूटकेस में बरामद हुआ। पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने लड़की के प्रेमी समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लड़की घर से भाग गई थी और फिर उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव को छिपाने के लिए आरोपियों ने उसे सूटकेस में भरकर फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस मामले में और भी चौंकाने वाली जानकारियों के सामने आने की आशंका जता रही है।

























