Maharashtra Election से पहले CM Yogi के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान का RSS ने किया समर्थन
ABP News TV | उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की दो दिवसीय वार्षिक बैठक में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंदू समाज पर दिए गए बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के "बंटेंगे तो कटेंगे" के बयान को हमें व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। इस बैठक के दौरान, होसबाले ने आरएसएस द्वारा देश में किए गए कार्यों का जिक्र किया और कहा कि यह हिंदुओं के बीच एकता बनाए रखने और लोक कल्याण के लिए आवश्यक है। उनके अनुसार, समाज में सामंजस्य और सहयोग के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी एकजुट रहें। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच बेहतर संवाद और सहयोग की आवश्यकता पर भी जोर दिया।


























