भ्रष्टाचार पर प्रहार या बदले का अत्याचार? ED का बड़ा एक्शन..गांधी परिवार को टेंशन!
नेशनल हेराल्ड केस में ED ने बड़ा एक्शन लिया है...केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है...जो कोर्ट ऑर्डर सामने आया है उसमें राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को Accused नंबर 1 और लोकसभा सांसद राहुल गांधी को Accused नंबर 2 लिखा गया है...ऐसा पहली बार हुआ है जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ किसी मामले में चार्जशीट दाखिल हुई है...राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई इस चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस, मोती लाल वोरा और सुमन दुबे का नाम भी शामिल है...मोती लाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस का निधन हो चुका है...वहीं इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी से ED कई बार पूछताछ कर चुकी है...कोर्ट ने इस मामले में आरोपों पर संज्ञान लेने के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की है...
























