Pakistan का एक और झूठ बेनकाब, Lashkar के आतंकियों के साथ दिखे पाक के सेना के जवान | Breaking News
Hindi News: आतंकियों का सर्वनाश किया जा रहा है.. चाहे वो आतंकी पाकिस्तान में छिपे हों.. या भारत में.. चुन-चुन कर उन्हें मिट्टी में मिलाया जा रहा है.. 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था.. अब लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मोहम्मद शोएब पीओके में देखा गया है...जिसके साथ पाकिस्तान सेना के अधिकारी भी मौजूद थे...लश्कर कमांडर मोहम्मद शोएब पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों से गले मिलते देखा गया..वो लश्कर के कमांडर हमजा के साथ भी दिखा...कुछ दिन पहले भी उसने जहर उगला था....अब मोहम्मद शोएब के साथ कई आतंकी भी देखे गए.. जिन्होंने पीओके में नई लोकेशन पर अपना ठिकाना बनाया है


























