Love Story: 'एंग्री यंग मैन की फैन', लूटा दिल का चैन | ABP News | Amitabh Bachchan
51 साल पहले इसी दिन अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी ने एक दूसरे की ख़ुशी और ग़म को अपना बनाते हुए शादी के रिश्ते में कदम रखा था। करीब पांच साल पुरानी ये जान-पहचान दोस्ती का सफ़र तय करते हुए मोहब्बत के मुकाम पर पहुंची और आखिरकार जन्मों के रिश्ते में तब्दील हो गई..। पिछले पांच दशकों में इस जोड़ी की ज़िंदगी में जितने उतार-चढ़ाव आए.. उतने शायद ही किसी और रिश्ते में देखने को मिले..।
एक बार फिर अफ़वाहों के बाज़ार में ये लव स्टोरी कसौटी पर है.. दोनों की केमिस्ट्री को लेकर फिर से बातें हो रही हैं.. इनकी आपसी अंडरस्टैंडिंग पर चर्चा हो रही है..। पूरा माज़रा और उसकी असलियत बताएंगे..लेकिन पहले इस लव स्टोरी के शानदार सफ़र से गुज़रना ज़रूरी है..।
























