Anant Singh surrender: 46 घंटों की 'द बिहार गैंगवॉर' स्टोरी! फायरिंग, सरेंडर..बाहुबली जेल के अंदर
मोकामा के नौरंगा जलालपुर में बुधवार दोपहर 3 बजे हुई फायरिंग की वारदात में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने आज सरेंडर कर दिया...बाढ़ कोर्ट में सरेंडर के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया. इससे पहले 38 घंटे के भीतर बिहार के मोकामा में ही फायरिंग की दूसरी वारदात हो गई....ये वारदात मोकामा के हमजा गांव में हुई...इसके तार भी फायरिंग की पहली घटना के साथ जुड़े हैं...कैसे वो हम आगे बताएंगे -इसके अलावा फायरिंग की जिस पहली घटना में अनंत सिंह ने सरेंडर किया...उसमें ही पुलिस ने सोनू और रोशन नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन फायरिंग की घटनाओं के बीच अनंत सिंह के सरेंडर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं...क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि फायरिंग के 46 घंटे बाद अनंत सिंह कुछ इस तरह सरेंडर कर देंगे...तो 22 तारीख को फायरिंग की पहली वारदात से लेकर आज 24 जनवरी को सरेंडर तक बिहार में क्या-क्या उठापटक हुई...इस पर हमारी एक रिपोर्ट देखिए...
























