Amit Shah on West Bengal: 'दिल्ली के बाद अब बंगाल...', लोकसभा में Amit Shah का बड़ा दावा |
लोकसभा में बुधवार (26 मार्च) को गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने इशारा किया कि पश्चिम बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होगी। त्रिभुवन सहकारी बिल पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा।शाह ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और राज्य की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया। अमित शाह का यह बयान पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल मचा सकता है। अब देखना होगा कि टीएमसी इसका क्या जवाब देती है और क्या बंगाल की सियासत में कोई बड़ा मोड़ आता है।

























