Ahmedabad Plane Crash: Air India विमान हादसे में 265 की मौत, DNA जांच से होगी शिनाख्त
अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान AI 171 टेक-ऑफ के तुरंत बाद मेघानी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 265 लोगों की जान चली गई, जिनमें 12 क्रू सदस्य भी शामिल थे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक पूर्व संयुक्त सचिव ने कहा कि डीजीसीए ने एयर इंडिया को कई बार चिट्ठी लिखी थी और बोइंग को लेकर पिछले कुछ साल से शिकायतें आ रही थीं. वर्तमान में गुजरात एटीएस, फोरेंसिक विशेषज्ञों और डीजीसीए समेत कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय टीमें दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही हैं. महत्वपूर्ण साक्ष्य जैसे कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR), डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) और ब्लैक बॉक्स बरामद किए जा चुके हैं. एक डॉक्टर, जो बचाव कार्य में शामिल थे, ने शवों की भयावह स्थिति का वर्णन किया. शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसमें 72 घंटे लग सकते हैं. केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने गहन जांच का आश्वासन दिया है.

























