RSS प्रमुख Mohan Bhagwat के बयान के बाद विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना | ABP News |Breaking
पूर्व कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भागवत के बयान का जिक्र कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि कम से कम भागवत जी की ही सुन लो, फिर कैमरा लेकर ध्यान करने चले जाना. कपिल सिब्बल ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि मोदी जी इस पर ध्यान दें, कश्मीर (रियासी) में बढ़ता आतंकवाद, मणिपुर में सामाजिक अशांति, बेरोजगारी, महंगाई, आप हमारी बात नहीं सुनेंगे, यह आपके डीएनए में नहीं है. कम से कम मोहन भागवत की बात तो सुनिए और फिर विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाकर बिना कैमरे के ध्यान करें.

























