शिव मंदिर के बाद संभल में राधा-कृष्ण का मंदिर भी मिला
संभल सांसद के घर बिजली विभाग की ओर से डिजिटल मीटर लगाने पहुंची टीम, बिजली विभाग की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल और अतिरिक्त सुरक्षा बल भी सांसद के घर के बाहर मौजूदएडशिनल SP संभल ने बताया कि मीटर - विद्युत विभाग द्वारा लगाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स भी साथ है.वहीं बिजली विभाग से S.E संभल विनोद कुमार गुप्ता ने बताया पीछे गलियों में लॉइन लॉस को कम करने के लिए स्मॉर्ट मीटर लगा रहे हैं... हर घर में लग रहे हैं. इसी लिए आज सांसद के घर भी स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है.पुराने मीटर को सील कर दिया गया है और सेफ्टी के लिहाज से पुलिस फोर्स के साथ सांसद के घर पहुंचे हालांकि नए और पुराने मीटर के फेर में सांसद जिया उर्र रहमान बर्क के पिता ने कहा कि उन्हें इस बारे कुछ पता ही नहीं, मीटर बदला जा रहा है..


























