Bihar Election में फूटा बम, BJP के पूर्व मंत्री ने लगाए 62 हजार करोड़ घोटाले का आरोप। Breaking News
पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं BJP नेता आरके सिंह - बड़ा घोटाला हुआ है. 62000 करोड़ का. CBI जांच हो. बिहार सरकार का जो भी मंत्री, पदाधिकारी लिप्त हैं. उन सब पर क्रिमिनल केस हो और जेल जाएं. आर के सिंह- अदाणी पावर लिमिटेड ने बिहार सरकार के बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड के साथ राज्य को 2,400 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए 25 साल के बिजली आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे कुछ महीने पहले 25 साल तक 6.075 रुपये के हिसाब से बिजली बिहार सरकार खरीदेगी एक Whistle blower (अरुण अग्रवाल) ऊर्जा मामले में PIL दाखिल करते रहते हैं. उन्होंने मुझे पत्र लिखा और पूरी जानकारी दी है और कहा कि आप केंद्रीय उर्जा मंत्री रहे हैं और बिहार के हैं और देखिये आपके राज्य में कितना बड़ा घोटाला हो रहा है.
























