76th Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर दुनिया देखेगी भारत की ताकत सैन्य शक्ति और विरासत की झलक | ABP
ABP News TV | कर्तव्य पथ पर दुनिया देखेगी भारत की ताकत सैन्य शक्ति और विरासत की झलक गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी पूरी तरह से चाक-चौबंद सुरक्षा के घेरे में होगी. डीसीपी नई दिल्ली देवेश महला के मुताबिक, सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक की कोई गुंजाइश नही है. परेड के दौरान राजधानी में 6 लेयर का मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. इसके साथ ही 60 हज़ार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 15 हजार जवान सिर्फ कर्तव्य पथ के आसपास तैनात रहेंगे. इनमें पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, NSG कमांडो, SPG कमांडो, बम डिटेक्टिव टीम, स्वाट कमांडो, क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और डॉग स्क्वॉड भी तैनात रहेंगे.
























