5th Phase Voting: बेटे करण सिंह के लिए Brij Bhushan Sharan Singh ने किया मतदान | ABP News | BJP |
5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में मतदान शुरू हो गया है...उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं...इस चरण में 695 प्रत्याशी मैदान में हैं। 82 प्रत्याशी यानी 12 फीसदी महिलाएं सियासी चौसर पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं...वहीं, 5वें चरण में यूपी की रायबरेली, अमेठी, मोहनलालगंज, बाराबंकी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, झांसी, लखनऊ, जालौन, गोड्डा, कैसरगंज, कौशांबी और फैजाबाद की सीटों पर चुनाव चल रहा है...बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कैसरगंज में एक मतदान केंद्र पर जा कर अपना वोट डाला है. इस बार उनकी सीट से उनके बेटे करण को बीजेपी ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार है.
























